Mall91 Kya Hai In Hindi | मॉल 91 मौका या धोखा

क्या सच में फ्री पैसे मिलते हैं? आइये जानते हैं Mall91 Kya Hai In Hindi में, सच में मौका है या धोखा, बताएँगे आज आपको, हमारे पास मॉल91 के बारे में अभी तक जितनी भी जानकारी है वो सभी जानकारियां आपके साथ शेयर करेंगे, इस पोस्ट में हर एक जानकारी को कवर करने की गयी है इसलिए आपसे अनुरोध है की पूरी पोस्ट पढ़ें।

mall91 kya hai in hindi me jaankari ke liye jarur padhe


मॉल91 क्या है ? Mall91 Kya Hai In Hindi

दोस्तों मॉल 91 एक नेटवर्क मार्केटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग एप है, इस ऐप को Bharat ki dukan के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मुख्य कार्य ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की बिक्री करना है, जिस तरह दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी काम करती है उसी प्रकार मॉल 91 का भी सभी काम ऑनलाइन है।

इसके साथ ही साथ यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से भी सेलिंग करती है, और यह सारा कारोबार एक एप के माध्यम से किया जाता है जिसका नाम Mall91 है, आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कुछ सवाल जो आपके मन में उठ रहे होंगे जैसे कि Mall91 असली या नकली है ?, क्या यह सुरक्षित है ? मॉल91 क्या है ? Mall91 कैसे काम करता है? इनके बारे में आपके सभी सवालों के जवाब पाने के लिए कृपया यह लेख पूरा पढ़ें। 

अपने सवालों का जवाब पाने के बाद आप दूसरों की मदद करने के लिए कृपया अपना अनुभव हमारे साथ जरुर शेयर करें, आपका अनुभव बहुत से ऐसे लोगों की मदद कर सकता है जो इस ऐप के बारे में अभी तक नहीं जानते हैं।

तो दोस्तों, चलिए इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए शुरू करते हैं।


{tocify} $title={Table Of Contents}

Mall91 App Kya Hai मॉल 91 ऐप क्या है?

जैसा की पहले बताया जा चुका है की यह एक ऑनलाइन शॉपिंग एप है लेकिन इस एप के द्वारा कोई भी व्यक्ति शॉपिंग करने के साथ साथ कमाई भी कर सकता है, क्या आपने पहले कभी इस ऐप के बारे में सुना है ?

यह मूल रूप से एक नेटवर्क मार्केटिंग और ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिसमें कई सारे गेम्स और अन्य महत्वपूर्ण ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल करके और खेलकर तथा अपने मित्रों,रिश्तेदारों या अन्य किसी को भी रेफर करके अतिरिक्त पैसा कमाया जा सकता है।

$ads={1}

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप या साइट है जो अपने ऐप पर विभिन्न ब्रांड को उनके कई उत्पादों पर कुछ छूट के साथ वस्तु प्रदान करता है, यहाँ उपलब्ध किसी प्रोडक्ट को आप दूसरों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं, आजकल बहुत से लोग Affiliate Marketing के द्वारा यही काम तो करते हैं।


क्या मॉल 91 फ्रॉड है ?

वर्तमान तक में इसकी कार्यप्रणाली बिलकुल सही पाई गई है और किसी प्रकार कोई फ्रॉड का मामला प्रकाश में नहीं आया है और यह वास्तविक है और अपने ग्राहकों तथा उपयोगकर्ता को उनके काम के अनुसार सही समय पर पेमेंट भुगतान कर रहा है।

आइये अब मॉल 91 के कुछ विवरण देखें Mall91 Details In Hindi

नाम -मॉल 91: भारत की दुकान 
स्थिति - कानूनी रूप से वर्तमान में कार्यशील
ऐप का प्रकार - व्यावसायिक ऐप
डेवलपर - रोविरी इनोवेशन
भाषा - हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती आदि।
न्यूनतम भुगतान - 3 रुपए
पेआउट विधि - पेटीएम, भीम, UPI और अन्य
रेफरल कोड LTTNFIW ( बोनस पाने के लिए इस कोड को जरुर डालें)

आप कैसे कमा सकते हैं पैसे ? How To Earn Money On Mall91

इस एप्लिकेशन के माध्यम से, आप अपने दोस्तों को रेफर करके या गेम्स खेलने या आपके द्वारा रेफर किये गए किसी प्रोडक्ट की खरीददारी करने से आपकी कमाई होती है, आप इस एप पर 15 स्तरों तक जा सकते हैं।

$ads={1}

इस ऐप में उपलब्ध कोई भी टूर्नामेंट या लीग खेलकर, क्विज़, प्रतिदिन लकी स्क्रैच कार्ड, लॉटरी टिकट में डेली स्पिन और वीडियो देखकर नकद रूपये कमा सकते हैं, इसके अलावा आप समाचार, ब्लॉग पोस्ट और वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसे करने के लिए क्या जरुरी है ? 

  • यह एप बिलकुल मुफ्त है इसे करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता।  
  • इस एप में कार्य करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन का होना जरुरी है। 
  • एक बचत बैंक खाता या चालू खाता। 
  • मोबाइल नंबर, ई-मेल, आधार कार्ड।
  • एक रेफरल कोड जो की LTTNFIW है।

Mall91 कैसे ज्वाइन करना है ? इसके साथ कैसे जुड़ें ?

  • सबसे पहले, गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ।
  • अब प्ले स्टोर पर Mall91 App सर्च करें और इंस्टाल करें
  • डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें। 
  • बोनस पाने के लिए मॉल 91 रेफरल कोड LTTNFIW जरुर डालें। 
  • मोबाइल नंबर के साथ अपने साइनअप को पूरा करें। 
Mall91 Referral Code LTTNFIW का उपयोग करें और तुरंत 3 रुपए Paytm कैश पायें, यदि आप चाहें तो  पेटीएम और अन्य पेआउट ऑप्शन के माध्यम से इस पैसे को तुरंत निकाल सकते हैं।

इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक से भी एप डाउनलोड कर सकते हैं

लेवल इनकम Level Income In Mall 91

  • लेवल 1 - 3 व्यक्ति 15 रूपये 
  • लेवल 2 - 9 व्यक्ति 22.50 रूपये 
  • लेवल 3 - 27 व्यक्ति 33.75 रूपये
  • लेवल 4 - 81 व्यक्ति 81 रूपये
  • लेवल 5 - 243 व्यक्ति 182.25 रूपये
  • लेवल 6 - 729 व्यक्ति 473.85 रूपये
  • लेवल 7 - 2,187 व्यक्ति 1,093.50 रूपये
  • लेवल 8 - 6,561 व्यक्ति 2,952.45 रूपये
  • लेवल 9 - 19,683 व्यक्ति 8,070.03 रूपये
  • लेवल 10 - 59,049 व्यक्ति 21,257.64 रूपये
  • लेवल 11 - 1,77,147 व्यक्ति 58,458.51 रूपये
  • लेवल 12 - 5,31,441 व्यक्ति 1,59,432.3 रूपये
  • लेवल 13 - 1,59,4323 व्यक्ति 4,30,467.21 रूपये
  • लेवल 14 - 47,82,969 व्यक्ति 11,47,912.56 रूपये
  • लेवल 15 - 1,43,89,007 व्यक्ति 31,56,759.54 रूपये

आप Mall91 App में रेफर करके 15 लेवल तक कमाई कर सकते हैं जिसे प्राप्त करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता

लेवल इनकम से आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

ध्यान देवें यह रेफरल इनकम है सिर्फ दूसरों को साइन अप करवाने पर ही ये इनकम मिल सकता है। 


ज्यादा पैसा कैसे कमायें How To Earn More Money On Mall91

  • स्क्रैच कार्ड- आप स्क्रैच कार्ड से रोजाना 0.20 पैसे से लेकर 10 रूपये तक कमा सकते हैं, स्क्रैच कार्ड हर दिन यूज कर सकते हैं।
  • Daily Spins - आप इस विकल्प का उपयोग करके रोज नकद कमा सकते हैं। Spins के माध्यम से आप कुछ Mpoint या मेन अकाउंट में नकद पैसा कमा सकते हैं।
  • क्विज़ - आप क्विज़ या गेम खेलकर भी कुछ पैसे जीत सकते हैं।
  • ऐप या प्रोडक्ट शेयर करें और कमाएं - किसी भी मॉल 91 प्रोडक्ट को दूसरों से शेयर करें और पैसे कमाएं, आप सीधे व्हाट्सएप से प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं।
  • बिल -  कैश बैक पाने के लिए बिल भुगतान और रिचार्ज करें। Cash Back In Mall91
  • समाचार पढ़ें या पैसे कमाने के लिए वीडियो देखें - समाचार पढ़ें या मॉल 91 के माध्यम से वीडियो देखें और वॉलेट में पैसा और MPoint कमाएं।


इसके अलावा और भी कुछ तरीके हैं जिनसे आप Mall91 App में पैसे कमा सकते हैं।


फायदा और नुकसान:

फायदे-

  • न्यूनतम निकासी सीमा कम है ।
  • कई कमाई और निकासी के विकल्प उपलब्ध हैं।
  • तुरंत भुगतान।

नुकसान 

  • कभी कभी सर्वर प्रोब्लम।
  • उपयोग करने के लिए थोड़ा मुश्किल।

मॉल 91  के बारे में यदि संछिप्त रूप से कहा जाये तो यह एक अच्छा प्लेटफार्म है जो की पूरी तरह से मुफ्त है और  अपने सभी उपयोगकर्ता को पूर्णतः पेमेंट कर रहा है, इसे एक बार यदि आप चाहें तो अवश्य ही करें क्यूंकि यहाँ नुकसान तो कुछ है नहीं लेकिन पाने के लिए कहें तो बहुत अच्छा इनकम किया जा सकता है।


मेरे प्रिय मित्र हमने आपसे आज मॉल 91 के बारे में जानकारी साझा की है, भविष्य में इस एप में होने वाले बदलाव की जानकारी भी हम इस लेख में अपडेट करने की कोशिश करेंगे। कृपया हमारे कमेंट बॉक्स में एक संदेश शामिल करें यदि आपके पास कोई प्रश्न हैं या हमारे साथ आप अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने के लिए तत्पर हैं।

 

हमारे अन्य लेख भी अवश्य पढ़ें -


मॉल 91 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें Mall91

699 रूपये में लाखों Ayushmart
799 रूपये लगाओ लाखों कमाओ TOTAL Q

अन्य कमाई के बारे में नई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और इस ब्लॉग को बुकमार्क करके रखें। 


और अंत में आपको यह लेख कैसा लगा, इसे कमेंट सेक्शन में हमें अवश्य बताएं।


यदि आप किसी अन्य ऐप या वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं, तो कमेंट करें।


आपके भविष्य उज्जवल की कामना करते हैं। 


धन्यवाद्।  

Post a Comment

Previous Post Next Post