Smart Value Kya Hai | Smart Value Income Plan | जानें पूरी बात हिंदी में

 आज हम बात करेंगे इन्टरनेट के टॉप ट्रेंडिंग विषय पर और जानेंगे Smart Value Kya Hai

अगर आप चाहते हैं की इस बारे में आपको पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जायेतो आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैंइस लेख पर हम आपको इस बारे में हर एक जानकारी देंगे जिसके बाद आपको कहीं और ढूंढने की जरुरत नहीं होगी।

यह सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है जैसे सवालों का जवाब आसान भाषा में देंगेउम्मीद करते हैं कि आपको हमारी आज की पोस्ट में दी गई जानकारी बहुत पसंद आएगी।

हमने इन्टरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को इकठ्ठा कर इस लेख में शामिल किया है इसलिए आप इस बारे में निश्चिन्त रहें।

Smart Value

{tocify} $title={Table Of Contents}

Smart Value Company Details

इस कंपनी का पूरा नाम स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज लिमिटेड है।(Smart Value Products & Services Ltd) जिसे शॉर्टकट में लोग स्मार्ट वैल्यू (Smart Value) या एसवीपीएस लिमिटेड (SVPS) कहते हैं।

यह 20 दिसंबर 2006 को दिल्ली से एमसीए (MCA) में पंजीकृत एक भारतीय कंपनी हैइसके डायरेक्टर्स श्री बोड्डू प्रसाद रेड्डीशिवकुमार कृष्णमूर्ति और निर्मला अरोड़ा वर्तमान में निदेशक हैं।

स्मार्ट वैल्यू कंपनी मुख्यतः नवीनतम कंप्यूटर शिक्षास्वास्थ्य उत्पादजीवन शैलीसौंदर्य उत्पादलाइफस्टाइल और कृषि से सम्बंधित उत्पादों का व्यवसाय करती है।

$ads={1}

स्मार्ट वैल्यू कंपनी लोगों को सस्ती कीमत पर कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करता है। Smart Value Company Details In Hindi

यह एक आईएसओ 9001:2008 प्रमाणित कंपनी जिनका 500 शहरों से भी ज्यादा का मजबूत नेटवर्क है एवं 100 से ज्यादा उचित मूल्य और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद हैं।

इस कंपनी के सभी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Smart Value Income Plan Pdf इस लेख के नीचे डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं

Smart Value Company Vision

इस कंपनी का विज़न है की स्मार्ट लोगों का एक प्रतिष्ठित संस्थान बनने के लिए जो आने वाले जनरेशन के लिएउनके लाइफ में वैल्यू ऐड करते हैं।"

आम नागरिक को स्मार्ट नागरिक और स्वस्थ्य नागरिकों में बदलनाकंपनी अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स

विभिन्न शैक्षिक पुस्तकों और डीवीडी के माध्यम से लोगों में व्यक्तित्व और संचार कौशल विकसित करना।

Smart Value Company Mission

स्मार्टवैल्यू कंपनी अपने व्यवसाय के द्वारा समाज में ज्ञान फैलाने के लिए समर्पित है और लोगों के स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए वैल्यू-फॉर-मनी उत्पादों का सही तरह से चुनाव करने में मदद करता है।

Smart Value Management Team

स्मार्ट वैल्यू कंपनी के पास विभिन्न उद्योग के अनुभव के साथ साथ उच्च योग्य पेशेवरों की टीम है जो की भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों जैसे आईआईटी से योग्यता प्राप्त हैं एवं इन सभी के तालमेल द्वारा कंपनी के सभी कार्य  प्रबंधित किये जाते हैं।

वर्तमान में श्री शिवकुमार कृष्णमूर्ति इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Smart Value Head Office & Contact Details

स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड,

एम-17, सेकंड फ्लोर,

लाजपत नगर- II,

नई दिल्ली- 110 024

टोल फ्री नं: 1800-200-1122

लैंडलाइन नं: 0124-4784784

समय: सुबह 9:00 से शाम 6:30 बजे तक

ईमेल पता: [email protected]

वेबसाइट: www.smartvalue.biz

Smart Value Business Model

किसी भी सामान को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए सभी कंपनियों का अपना अपना डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल होता है उसी तरह इस कंपनी का अपना एक स्मार्ट बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल है जिसे डायरेक्ट सेलिंग कहते हैं। Smart Value Mlm

इस बिजनेस मॉडल में कंपनी अपने सामान को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाती है जिससे होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर का अतिरिक्त मार्जिन बचता है इस कारण प्रोडक्ट का मूल्य नहीं बढ़ता और क्वालिटी बेस्ट रहती है तथा इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होता है।

बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स

आमतौर पर लोग इस प्रकार के सिस्टम को Mlm, Network Marketing या Smart Value Mlm Company कहते हैं, इस बारे में आगे इसी लेख पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। Smart Value Details

Smart Value Products

स्मार्ट वैल्यू कंपनी लोगों के जीवन में वैल्यू जोड़ने के लिए नामी ब्रांड एवं ऊँचे गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करती है, 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट इनके पास हर समय उपलब्ध रहते हैं, कंपनी द्वारा उन सभी प्रोडक्ट्स की केटेगरी बनाई गई है जिनमे से यहाँ कुछ केटेगरी के बारे में जानकारी दी गयी है।

  • Health & Wellness
  • Edibles & Beverages
  • Personal Care
  • Home Care
  • Agriculture
  • Lifestyle
  • Educational Books & DVDs
  • Business Support Material
  • Smart Commerce Combo
  • IT Smart Combo 100 Miles
  • Smart Netizen
यहाँ आपके सुविधा के लिए प्रोडक्ट का पीडीएफ दिया गया है आप चाहें तो डाउनलोड कर सकते है

Smart value products pdf in hindi
Smart value products pdf

स्मार्ट वैल्यू बिजनेस में सफल होने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरुरी है, आप चाहें तो इसे भी पढ़ें Network Marketing Kya Hota Hai
Smart value products pdf in english
Smart value products pdf in english

नोट - स्मार्ट वैल्यू के सभी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Smart Value Income Plan Pdf पर जाएँ

Product Purchase Offers

स्मार्ट वैल्यू कंपनी अपने ग्राहकों के फायदे पर विशेष ध्यान रखती है इसलिए समय समय पर उनके लिए एक से बढ़कर एक ख़ास ऑफर लाती रहती है, यहाँ आपके सुविधा के लिए उन ऑफर्स की एक लिस्ट दी जा रही है।

  • Smart Care Combo
  • Health & Wellness Care Combo
  • Family Health Combo
  • Immunity Combo
  • Nousrish Protien Powder
  • Nourish Noni Premium Plus 1Ltr Super Saver
  • Nourish Noni Kokum Plus 1000ml 5Plus 1
  • Super Noni + Protien Combo
  • Ashwagandha Buy 5 & Get 1 Free
  • Health Booster 25 Miles Combo
  • Nourish Noni Gold 500ml
  • Triple Calcium Buy 5 & Get 1 Free
  • Nourish Protein Powder 200 Grm Combo
  • Noni Premium 500ml 25 miles Combo
  • Super Chocolate Protein Combo 25 miles
  • Super Vanilla Protein Combo 25 miles
  • Immunity Combo
  • Buy 6 Agrolizer 82 & Get Disc. Upto 21% On 1
  • Nourish Noni kokum Plus 500ml 5+1
  • Super Saver Spirulina Combo
  • Super Saver Multivitamin Combo
  • Buy 6 Aloevera Juice with Honey & Get 3 Free
  • Nourish Protein Rich Butter Scotch 200gms 5 Plus 1
  • Nourish Protein Rich Chocolate 200gms 5 Plus 1
  • Buy 6 Amla Juice with Honey & Get 3 Free
  • Nourish Energy Rush Butter Scotch 200gms 10 Plus
  • Nourish Energy Rush Chocolate 200gms 10 Plus 1
  • Retail Combo 10 Miles
  • 10 Miles Combo
  • Agro Offer: Buy 3 Get 1 Free
  • Agroveera Plus 500ml Buy 3 Get 2 Free
  • Smart Kavach Combo Buy 3 Get 1 Free
  • Agrolizer 250ml Combo Buy 3 Get 1 Free
  • Spices Combo Set Of 3 Each
  • Spices with 1 Mile

Smart Value Mlm Business Opportunity

जो लोग Smart Value Network Marketing से जुड़कर अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि इस कंपनी के काम को यदि पूरी लगन से किया जाये तो यहाँ से असीमित पैसे कमाया जा सकता है।

स्मार्ट वैल्यू में सेल्स और मार्केटिंग प्लान को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की एक स्वतंत्र बिजनेस असोसिएट व्यापारिक लाभ और सेल्स इंसेंटिव का लाभ ज्यादा से ज्यादा ले सके और असीमित पैसे कमा सके।

$ads={2}

इस तरह के बिजनेस में आपकी Smart Value Products बिक्री करने की योग्यता सीधे तौर पर आपकी इनकम से जुडी हुई होती है जिसका मतलब है आप जितना अधिक सेल्स करेंगे उतना अधिक आपकी आमदनी होगी।

Smart Value Income Plan

इस बिजनेस में आमदनी प्राप्त करने के कई तरीके दिए गए हैं जिनमे से हम Smart Value Income Process के कुछ तरीकों के बारे में यहाँ जानकारी देंगे।

Merchandising Profit: जब आप कंपनी से कोई सामान असोसिएट मूल्य में लेकर किसी दूसरे व्यक्ति या ग्राहक को एमआरपी मूल्य पर बेचते हैं तो इन दोनों के बीच जो मूल्य का फर्क होता है वह सीधा आपको मिलता है।

Sales Incentive Plan: आपके IBA ID के वैधता के दौरान जब आप स्मार्ट वैल्यू के प्रोडक्ट्स खरीदी और बिक्री करते हुए 100माइल्स तक पहुँच जाते हैं तब आप ग्रुप सेल्स इन्सेन्टिव के लिए पात्र हो जाते हैं।

Group Sales Incentivs: आप और आपकी टीम या ग्रुप मिलकर खरीदी करते हुए जब कंपनी द्वारा निर्धारित माइल्स तक पहुँच जाते हैं तब आप इस इन्सेन्टिव को प्राप्त करते हैं, प्रति सप्ताह जितने ग्रुप सेल्स होते हैं उसके अनुसार आपको इन्सेन्टिव मिलता है।

Repurchase Plan:इस नए प्लान में तीन तरह के अतिरिक्त इनकम प्राप्त करने की क्षमता हैउन तीनों तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है।

Business Point

1 Business Point = 12000 BV (1:2 या 2:1 होने पर इनकम)

1-5 बिजनेस पॉइंट होने पर 500/- रूपये की इनकम होती है।

6-500 बिजनेस पॉइंट होने पर यह साप्ताहिक बिक्री पर गिना जायेगा और उसके अनुसार इनकम होगी।

Retail Consistency Bonus

तीन सप्ताह के अन्दर कम से कम दो बिजनेस पॉइंट प्राप्त करने पर आप यह बोनस प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाते हैं, इसके भी तीन भाग हैं-

1) साप्ताहिक अतिरिक्त इनकम 5 पॉइंट तक

2) 6 से 50 पॉइंट प्राप्त करने पर कार फण्ड का लाभ

3) 51 से 500 पॉइंट प्राप्त करने पर हाउस फण्ड का लाभ

Flagship Bonus

जब आपके टीम में आपके द्वारा डायरेक्ट स्पोंसर किया गया आईबीए कोई बिजनेस पॉइंट इनकम प्राप्त करता है चाहे वह सिर्फ एक ही IBA क्यों न हो, उस IBA के इनकम का 10% आपको भी मिलेगा और यह बोनस अपने टीम के लोगों को प्रोत्साहित तथा उनके मदद करने के एवज में आपको दिया जाता है।

अगर आप Smart Value Income Plan Pdf प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, जल्द ही इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध कर दिया जायेगा

How To Start Smart Value

अगर आपने अपना मन बना लिया है की इसके साथ जुड़ कर काम किया जाये तो उसके लिए कुछ प्रक्रियाएं हैं जिसे आपको करनी पड़ेगी, इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए दो तरीके हैं जिनमे से पहला है अपने किसी परिचय के व्यक्ति जो पहले से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं उनसे संपर्क करें और उन्हें इस बारे में बताएं, दूसरा तरीका है की आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

Registration Process

नीचे बताये गए स्टेप को करते हुए आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और स्वतंत्र बिजनेस असोसिएट बन सकते हैं-

कंपनी के वेबसाइट www.smartvalue.biz पर जाएँ

वहां ऊपर किनारे में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अब ऑनलाइन फॉर्म को भरें और सबमिट करें।

स्क्रीन पर आपका आईडी और स्वागत का मेसेज दिखने लगेगा।

अब दोबारा से सबमिट पर क्लिक करें।

Smart Value Network Marketing Company में अब आप सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जायेंगे

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको स्वप्रमाणित फोटो आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एक पासपोर्ट फोटो, उम्र कम से कम 18वर्ष और पैन कार्ड का होना जरुरी है।

बिजनेस कैसे किया जा सकता है

पार्ट टाइम: स्टूडेंट या कोई भी व्यक्ति इसे पार्ट टाइम के रूप में भी शुरू कर सकता है और बाद में आगे चलकर चाहे तो फुल टाइम करियर के रूप में अपना सकता है।

सोशल मीडिया: फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पूरे भारतभर में घर बैठे बैठे भी इस काम को किया जा सकता है।

ऑनलाइन प्रसारित: सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर बनकर यूट्यूब में विडियो के रूप में और ब्लॉग लिखकर या फिर गूगल एड्स के माध्यम से भी इस काम को किया जा सकता है।

$ads={1}

वन टू वन: अपने किसी परिचय के व्यक्ति से समय लेकर उसके घर या अपने घर या कहीं भी मिलकर आमने सामने बैठकर इस बारे में चर्चा कर सकते हैं और कंपनी का प्लान बता सकते हैं।

ग्रुप इनवाइट: अपने परिचय के लोगों को अपने घर या कहीं और बुलाकर एक साथ इस बारे में बता सकते हैं इसके लिए आप अपने अनुभवी अपलाइन से मदद ले सकते हैं ताकि सभी जानकारी स्पष्ट और सटीक रहे।

Final Words

स्मार्ट वैल्यू कंपनी के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया हैजिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है इसके मैनेजमेंट टीम के पास दूरदर्शिता है जो की किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए जरुरी है। 

यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करेंहम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे। 

 

धन्यवाद। 

हमारे अन्य लेख भी अवश्य पढ़ें।

Highrich Details|Highrich Business Plan

Highrich Business Plan Pdf Download

डायरेक्ट सेलिंग एंड नेटवर्क मार्केटिंग में क्या डिफरेंस है ?

Mall91 App kya hai?

Ayushmart

Sukanya samriddhi scheme details

Pradhanmantri aavas yojana

Best Group Buy Seo Tools

 

आवश्यक सूचना

इस पृष्ठ पर दी गयी सभी जानकारी विश्वसनीय स्थानों से ली गयी है और इस ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह का कोई भ्रमित अथवा गलत जानकारी नहीं दी जाती हैफिर भी किसी कारणवश अगर कोई गलती हो जाती है तो आपसे अनुरोध है की कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके कारण किसी पाठक को कोई नुक्सान या क्षति होती है तो समस्त जिम्मेदारी पाठक की होगी।

21 Comments

  1. 𝖱𝖺𝗃𝖺𝗋𝖺𝗆

    ReplyDelete
  2. 𝖱𝖺𝗃𝖺𝗋𝖺𝗆 𝗆𝖺𝗋𝖺𝗏𝗂

    ReplyDelete
  3. Kitne pese mile h bhai is advertisement ke tumko

    ReplyDelete
  4. Hame to mile h

    ReplyDelete
  5. Sacha ma bolo kitna psa mil sakta hai

    ReplyDelete
  6. Smart value Mein return Paisa Milta Hai Ki Nahin

    ReplyDelete
  7. 8470875730 kaushal Kumar .lucknow

    ReplyDelete
  8. Sir Esme aage badhne keliye kaun sa Kam karna parega.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jo aap sikhoge waha wahi apko dusre bacho ko sikhana hoga bs

      Delete
  9. Kitne age ke log kaam Kar sakte hai

    ReplyDelete
  10. Smart value me computer ka course karaya jayega ki nahi

    ReplyDelete
  11. Vikas kumar paudan utraon

    ReplyDelete
  12. Koi v investment money mt karna dad जाओगे मेरे तरह आगे आपका मन

    ReplyDelete
Previous Post Next Post