CG FOREST RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती 2019

CG FOREST- छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती सूचना जारी किया है, जिसमे की स्थानीय निवासी जो की वांछित योग्यताधारी हैं वो अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग को दिए गए निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं.

CG FOREST


CG FOREST RECRUITMENT 2019

CG FOREST

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department)- 
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड CG Forest Department

रिक्‍त पदों का विवरण (Name of Posts)- उप प्रबंधक (वानिकी) कनिष्ठ

विभागवार रिक्‍त पदों की संख्‍या (Vacancy for Department Wise)- 04

कुलपदों की संख्या (Number of Posts)- 04


 वेतनमान (Pay Scale)- 56100/- 

CG FOREST RECRUITMENT 2019


 शैक्षिक योग्‍यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- 
1) निम्नलिखित विषयों अर्थात (1) जीव विज्ञानं (2) भौतिक शास्त्र (3) रसायन शास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.

2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित विषयों अर्थात कृषि, वनस्पति शास्त्र,कंप्यूटर अनुप्रयोग/विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, भू- विज्ञान, बागवानी, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, पशु विज्ञान, प्राणी शास्त्र, में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक या समकक्ष अथवा अभियांत्रिकी/तकनीकी की किसी भी शाखा/विषय में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए. 

CG FOREST


शारीरिक मापदंड (Physical Qualification)- 
1) ऊंचाई ( अनारक्षित,अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ) -
पुरुष-163 से.मी 
महिला- 150 से.मी.
2) ऊंचाई ( अनुसूचित जनजाति ) - 
पुरुष- 152 से.मी. 
महिला - 145 से.मी.
3) सीना -
पुरुष - 84 से.मी.
महिला - 79 से.मी.
4) न्यूनतम सीना विस्तार -
पुरुष - 5 से.मी.
महिला - 5 से.मी.
5) शारीरिक क्षमता, चार घंटे पैदल चलना -
पुरुष - 26 की.मी.
महिला - 16 की.मी.



आयु सीमा (Age Limit)- 01.01.2018 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक ना हो.




 आरक्षण (Reservation)- नियमानुसार आरक्षण अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित है
*आरक्षण सम्बन्धी सटीक जानकारी के लिए सूचना का अवलोकन करें*



 आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee)- 
सामान्य वर्ग - 350/-
 
अन्य पिछड़ा वर्ग- 250/- अनुसूचित जाति/जनजाति/निशक्तजन- 200/-




 आवेदन कैसे करें (How to Apply)- 
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को CGVYAPAM के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क का उपलब्ध माध्यम से भुगतान कर भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा.




महत्वपूर्ण तिथि  (Important Date)- 
परीक्षा की तिथि-03 फरवरी 2019 ( रविवार)

परीक्षा का समय- अपरान्ह 2:15 से 5:30 बजे तक

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-  26.12.2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि-  13.01.2019

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 28.01.2019




चयन प्रक्रिया (Selection Process)- 
उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवर किया जायेगा.



परीक्षा केंद्र (Exam Centres)- 
CG Forest Department की परीक्षा हेतु 5 मुख्य परीक्षा केंद्र है। 

(1) सरगुजा/अंबिकापुर (2) बिलासपुर (3) दुर्ग (4) जगदलपुर (5) रायपुर



CG FOREST JOB LINKS















Post a Comment

Previous Post Next Post