आज इंटरनेट पर वेस्टीज कंपनी की जानकारी वैसे तो अंग्रेजी में बहुत से जगहों पर उपलब्ध है, लेकिन हिंदी में वही जानकारी बहुत कम है, Vestige Company Details In Hindi जी हाँ आपने सही पढ़ा आज हम आपके लिए कंपनी की सभी जानकारी हिंदी में लेकर आये हैं।
अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यहाँ दी गयी जानकारी विश्वशनीय स्रोतों से ली गयी है और हमने विभिन्न जगहों से ये सब जानकारी इकट्ठी कर के एक साथ इस लेख में शामिल किया है।
आज के समय में लगभग अधिकतर लोगों ने इस कंपनी के बारे में सुना है क्योंकि इसका व्यवसाय बहुत तेजी से फैल चुका है, हमारे देश में ऐसा शायद ही कोई जगह होगा जहाँ के लोगों ने इसके बारे में न सुना हो।
आपका कीमती वक़्त ज्यादा न लेते हुए आइये हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
{tocify} $title={Table Of Contents}
Vestige Company Details
वेस्टीज मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड, जिसने वर्ष 2004 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी, जो की बहुत तेजी से अब विश्व स्तरीय वेलनेस उत्पादों में काम करने वाली एक प्रमुख प्रत्यक्ष बिक्री (Direct Selling) कंपनी बन गई है। वेस्टीज लगातार हर साल तेजी से बढ़ रहा है. इसके विकास दर को देखने से इसके उत्पादों की गुणवत्ता, मार्केटिंग योजना और प्रबंधन के बारे में पता चलता है जो इसे एक अच्छा, मजबूत और टिकाऊ प्रणाली प्रदान करने में सक्षम बनाता हैं।
$ads={1}
वेस्टीज हर साल इनोवेटिव वेलनेस प्रोडक्टों को बाजार में लाने के लिए अपनी प्रोडक्ट श्रृंखला को लगातार बढ़ा रहा है, जो अत्याधुनिक विनिर्माण (Cutting Edge Manufacturing) सुविधाओं से निर्मित हैं, और ये जीएमपी तथा हलाल (GMP & HALAL) के द्वारा सर्टिफाइड हैं। वेस्टीज कंपनी की बात करें तो यह एक आईएसओ प्रमाणित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो अपने सभी ग्राहकों को विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने में विश्वास रखती है।
भारतभर में इसके 3000 से भी अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री आउटलेट स्टोर, 47 ऑफिस और 1500 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर हैं अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों और बहुत से वितरक केंद्रों के साथ यह वितरकों का एक बड़ा विस्तृत नेटवर्क बना रहा है, जो हर साल लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
नोट- यह एक भारतीय कंपनी है।
वेस्टीज कंपनी को डायरेक्ट सेलिंग न्यूज के द्वारा दुनिया के टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की 2020 ग्लोबल 100 सूची में 30वां स्थान दिया गया है। यह एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी है जिसे यह मान्यता प्राप्त है।
Vestige Company आम नागरिकों को जैसा वह जीवन जीना चाहता है यह अवसर देकर सशक्त एवं मजबूत बनाने में विश्वास रखता है, लोगों का वेल्थ बनाने और वेलनेस के माध्यम से सबको बराबरी का अवसर देते हुए धन का प्रसार करना वेस्टीज का मुख्य उद्देश्य है, वेस्टीज ने उन सभी आम लोगों जो Vestige Healthcare और Vestige Wellness उत्पादों में विश्वास करते हैं तथा कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं उनके जीवन को लगातार समृद्ध करना जारी रखा है।
Vestige Company Vision
वेस्टीज कंपनी का उद्देश्य है की लोगों को उनकी अपनी शर्तों पर यानी लोग जैसे जीना चाहते हैं वैसे ही जी सकते हैं और उन्हें अपना जीवन जीने के लिए धन या आर्थिक स्वतंत्रता जो लोग चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए मदद करना है।
Vestige Company Mission
वेस्टीज कंपनी पूरे विश्व में अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहती है और डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में एक अच्छा उदाहरण बनना चाहती है।
Vestige Management Team
वेस्टीज कंपनी की मैनेजमेंट टीम के पास भारत देश में डायरेक्ट सेलिंग में अग्रणी होने का संयुक्त और बहुल अनुभव प्राप्त है, वर्तमान में लगभग 500 कर्मचारी इस कंपनी में कार्यरत हैं, भारत में जिन पेशेवरों ने बहुत से डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को स्थापित किया और उन्हें सफल बनाया उन्ही पेशेवरों ने वेस्टीज में टीम के रूप में कार्य करते हुए सर्वोत्तम अवसर और उत्पादों को सामने लाया है।
- MANAGING DIRECTOR- GAUTAM BALI
- DIRECTOR IT- KANWAR BIR SINGH
- DIRECTOR OPERATIONS- DEEPAK SOOD
Vestige Company Products
वेस्टीज कंपनी मुख्य रूप से हेल्थ एवं पर्सनल केयर आधारित प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करती है, विभिन्न नामी ब्रांड्स के उच्च क्वालिटी वाले 250 से भी अधिक Vestige Company Ke Product इनके उत्पाद श्रृंखला में शामिल है, इनके पास 75000 वर्ग फुट में बना हुआ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बड्डी हिमाचल प्रदेश में स्थित है जोकि GMP सर्टिफाइड है, चूँकि वेलनेस आधारित प्रोडक्ट्स का निर्माण करना होता है इसलिए Vestige Company Ka Product अत्याधुनिक तकनीक द्वारा रिसर्च करके उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स तैयार किये जाते हैं, यहाँ पर इसकी सूची दी गयी है -
- हेल्थ सप्लीमेंट्स
- वेस्टीज एसेंशियल्स
- आयुर्वेद
- वाटर प्यूरीफायर
- एयर प्यूरीफायर
- होम केयर
- हेल्थ फ़ूड
- ओरल केयर
- वीमेन हाइजीन
- प्रीमियम स्किन केयर
- नेचुरल पर्सनल केयर
- कलर कॉस्मेटिक्स
- मेंस ग्रूमिंग
- मेक ड्राइव
- एग्री प्रोडक्ट्स
- बिज़नेस टूल्स
ऊपर दी गयी सूची सिर्फ रेफरेंस के लिए है, अगर आप सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें, आपके अनुरोध पर Vestige Company Products Details In Hindi पर एक लेख जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा।
Awards & Certificates
1) डायरेक्ट सेलिंग न्यूज (DSN) ग्लोबल 100 अवार्ड्स-
डायरेक्ट सेलिंग न्यूज (DSN) ने 2020 में ग्लोबल 100 लिस्ट की घोषणा की थी जिसमे वेस्टीज का रैंक 30वां रहा, वेस्टीज ने विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त करने और अत्यधिक तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनी, लगातार चार वर्षों तक प्रतिष्ठित ग्लोबल 100 अवार्ड जीते। यह पुरस्कार वेस्टीज के जीवन को बदलने के लिए प्रतिबद्धता का एक अच्छा उदाहरण है।
2) भारत में 2017 की सर्वश्रेष्ठ कंपनी-
वेस्टीज कंपनी को आईबीसी (इंटरनेशनल ब्रांड कंसल्टिंग कॉरपोरेशन), यूएसए के द्वारा वर्ष 2017 में भारत की सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया है।
3) 2017 और 2018 में बेस्ट न्यूट्रास्युटिकल कंपनी ऑफ़ द ईयर का अवार्ड प्राप्त किया।
4) यह कंपनी ISO 9001-2015 सर्टिफाइड है।
5) GMP & HALAL द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक निर्माण सुविधाएँ हैं।
6) हेल्थ फूड्स एंड डाइटरी सप्लीमेंट्स एसोसिएशन (HADSA) द्वारा वेस्टीज कंपनी प्रमाणित हैं।
7) इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज (IES) द्वारा 'उत्पादकता, गुणवत्ता, नवाचार और प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रमाण से वेस्टीज को सम्मानित किया गया है।
$ads={1}
Vestige Head Office Address & Contact Details
वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड A-89, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, नई दिल्ली 110020
फ़ोन नंबर - 011-43101234
टोल फ्री नंबर - 18001023424
व्हाट्सप्प में पूछताछ के लिए - 91 9315955844
कस्टमर केयर का नंबर -
चेन्नई - 044-28252516
भुवनेश्वर - 0674-2573326
कोलकाता नार्थ - 033-40016441
कोलकाता साउथ - 033-40034921
Vestige Business Plan & Pdf
वेस्टीज कंपनी का बिज़नेस प्लान बहुत ही वृहद् है और उसकी पूरी जानकारी इस लेख में उल्लेख कर पाना संभव नहीं है इसलिए
Vestige Company Ka Plan और
Vestige 7 Steps के लिए यहाँ एक
Vestige Business Plan Pdf पीडीएफ दिया गया है जिसे डाउनलोड करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Vestige Business Model & Opportunity
वेस्टीज कंपनी का बिज़नेस मॉडल पूरी तरह से
डायरेक्ट सेलिंग पर आधारित है जिसे अधिकतर लोग
Network Marketing MLM या
Multi Level Marketing भी कहते है, जिसमे कोई प्रोडक्ट कंपनी से सीधा लोगों तक पहुँचता है, यदि कोई व्यक्ति कंपनी का प्रोडक्ट पैकेज लेकर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ता है और कोई प्रोडक्ट सेल करता है या अपनी टीम में दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर बनाता है तो उस व्यक्ति को सेल्स कमीशन प्राप्त होता है, लीडरशिप बोनस, पूल इनकम, अवार्ड, रिवॉर्ड जैसे बहुत से अवसर इस कंपनी में उपलब्ध है।
Vestige Company Plan
भारत की बढती बेरोजगारी में लोगों को अच्छे व्यावसायिक अवसर प्रदान करना, उनके जीवनशैली के स्तर को प्रभावी रूप से उन्नत करना और कम समय पर बेहतर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना आदि।
Income Opportunity
चूँकि Vestige Cumulative Plan है इसलिए यहाँ प्रत्येक लेवल पर इनकम मिलता जाता है, जैसे जैसे आप ऊँचे लेवल पर जाते जायेंगे आपको कमाई के बहुत से मौके प्राप्त होंगे इनकम ऑपर्चुनिटी की बात करें तो यहाँ ढेरो तरीके से इनकम किया जा सकता है जैसे की -
- Saving On Consumption में 10 से 20%
- Bronze Director Bonus में 4%
- Accumulative Performance Bonus 5 से 11%
- Team Building Bonus में 3%
- Leadership Overriding Bonus में 15%
- Car Fund में 5%
- Travel Fund में 3%
- Business Building में 14%
- Elite Club Bonus में 2 %
- House Fund में 3 %
Vestige Company Fake Or Real In Hindi
यह कंपनी वर्ष 2004 से अपना कारोबार सफलतापूर्वक कर रही है, इसके बिजनेस कांसेप्ट को समझ कर जिन्होंने इसमें काम किया है उन्हें सफलता जरूर मिली है, अभी तक इस कंपनी का कोई फ्रॉड सामने नहीं आया है इस आधार पर यह कहा जा सकता है की कंपनी वास्तविक है।
वेस्टीज कंपनी फ्रॉड है या नहीं
इस कंपनी के अनुसार यह लगातार अपने एक्टिव एसोसिएटस को ठीक समय पर कमीशन दे रही है, किसी का कमीशन रुका है तो कोई दूसरा कारण हो सकता है, कुछ लोगों का कहना है की यह कंपनी पैसा लेकर भाग जाती है ऐसे लोगों को एसोसिएट के द्वारा सही जानकारी नहीं दी गयी होती है चूँकि इस कंपनी में शामिल होने के लिए प्रोडक्ट पैकेज लेना या कहें तो कम से कम एक बार खुद ग्राहक बनना जरुरी होता है इसलिए आपके द्वारा दिए जाने वाले पैसे के बदले उतने ही मूल्य का सामान कंपनी द्वारा आपको दिया जाता है।
वेस्टीज के नुकसान
ऐसे लोग जिन्होंने इस कंपनी में कुछ दिनों तक काम किया और किसी भी कारण से छोड़ दिया तो उनके लिए यह नुक्सानदायक हो सकता है, जो लोग अभी तक इसमें काम कर रहे हैं उन्हें ढेरों उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, वैसे तो इस तरह की नुक्सान वाली बात सामने नहीं आई है।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Vestige Company Kaha Ki Hai
वेस्टीज कंपनी एक भारतीय कंपनी है जो नयी दिल्ली में स्थित है।
वेस्टीज कंपनी क्या सही है?
जी हाँ यह एक गवर्नमेंट सर्टिफाइड कंपनी है।
वेस्टीज में क्या क्या प्रोडक्ट मिलते हैं?
वेस्टीज कंपनी मुख्य रूप से हेल्थ एवं पर्सनल केयर आधारित प्रोडक्ट्स का व्यवसाय करती है एवं इनके उत्पाद की वृहद् श्रृंखला है।
Conclusion
वेस्टीज कंपनी के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की वेस्टीज एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है इसके मैनेजमेंट टीम के पास दूरदर्शिता है जो की किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए जरुरी है।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।
आवश्यक सूचना
इस पृष्ठ पर दी गयी सभी जानकारी विश्वसनीय स्थानों से ली गयी है और इस ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह का कोई भ्रमित अथवा गलत जानकारी नहीं दी जाती है, फिर भी किसी कारणवश अगर कोई गलती हो जाती है तो आपसे अनुरोध है की कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके कारण किसी पाठक को कोई नुक्सान या क्षति होती है तो समस्त जिम्मेदारी पाठक की होगी।
बढ़िया पोस्ट है सर <a href="https://techmistri.com/blog/vestige-company-details-in-hindi/">Vestige par
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete