नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा सिस्टम जिससे किसी की जिंदगी बदल सकती है, आज हम इस पर पूरी बात करने करने वाले हैं, आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब आपको यहाँ मिल जायेगा, साथ ही साथ लेख के नीचे नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ मुफ्त पीडीएफ दिया गया है जो आपके जरुर काम आएगा, तो बिना देर किये आइये जानते हैं Network Marketing Kya Hota Hai आसान हिंदी में।
{tocify} $title={Table Of Contents}
Network Marketing Kya Hai
नेटवर्क मार्केटिंग एक व्यावसायिक मॉडल है जो व्यक्ति से व्यक्ति (Person
to person) की बिक्री पर निर्भर करता है, जिसे इंडिपेंडेंट रिप्रेजेन्टेटिव
(स्वतंत्र प्रतिनिधी) के द्वारा किया जाता है, ऐसे लोग अधिकतर घर से काम (Work
from home) करते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो अपने परिचय के लोगों को अपने
साथ जोड़कर या टीम बनाकर सभी लोग मिलकर किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं और
उसका फायदा टीम के सभी सदस्य को होता है तो इस प्रकार के सिस्टम को नेटवर्क
मार्केटिंग कहते हैं।
ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग में घर बैठे बिना पैसा लगाये Mall91 किया जा सकता है।
$ads={1}
एक नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में आपको लीड जनरेशन और
क्लोजिंग सेल में सहायता प्राप्त करने के लिए बिजनेस पार्टनर्स या सेल्सपर्सन का
नेटवर्क बनाने की आवश्यकता होती है, किसी भी आम व्यक्ति को बिजनेस पार्टनर या
सेल्सपर्सन बनाया जा सकता है।
कई लोग इसे Affiliate Marketing समझ लेते हैं, लेकिन यह बिलकुल अलग है।
इसके अलावा और भी नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल हैं लेकिन कुछ
मॉडल को पिरामिड स्कीम कहा जाता है क्योंकि इस तरह के स्कीम का मुख्य उद्देश्य
बिक्री पर कम तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने पर ज्यादा होता है ताकि वे
लोग महंगे स्टार्टर किट खरीदें।
नेटवर्क मार्केटिंग में प्रतिभाशाली लोग कम निवेश के साथ
एक अच्छा लाभदायक व्यवसाय का निर्माण कर सकते हैं। Network Marketing Kya Hai In Hindi
Types Of Network Marketing
एक नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय मूलतः दो प्रकार के हो सकते हैं जिनमे पहला है सिंगल लेवल, यह काफी कुछ डायरेक्ट सेलिंग से मिलता जुलता सिस्टम है जहाँ आप अपनी टीम बना सकते हैं और प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकते हैं लेकिन आपके टीम के लोग नए सेल्सपर्सन या बिजनेस पार्टनर नहीं बना सकते।
दूसरा प्रकार मल्टी लेवल है जहाँ आप बिक्री के साथ साथ अपने लिए बिजनेस पार्टनर या सेल्सपर्सन की अपनी पूरी टीम बना सकते है, जिसमे पूरी टीम के लोगों द्वारा किया गया बिक्री का लाभ भी आपको मिलता है।
नोट- ऐसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से सावधान रहें जहाँ आपको महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रेनिंग मैटेरियल्स खरीदने पड़ते हैं, किसी भी कंपनी में जुड़ने से पहले उसकी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करता है
किसी मार्केटिंग सिस्टम को समझने से पहले यह जानना जरुरी
है की कोई भी प्रोडक्ट किसी ग्राहक तक कैसे पहुँचाया जाता है, सभी मार्केटिंग
सिस्टम के बारे में बात न करते हुए हम सीधे मार्केटिंग को दो भाग में समझते हैं।
पारंपरिक मार्केटिंग Traditional Marketing
इस तरह के सिस्टम को हम सभी लोग जानते हैं, इसमें सबसे पहले कोई कंपनी किसी प्रोडक्ट को बनाकर उसके विज्ञापन पर पैसा खर्च करती है और अपने डिस्ट्रीब्यूटर को बेचने के लिए दे देती है, डिस्ट्रीब्यूटर अपना प्रॉफिट निकालकर होलसेलर को दे देता है, फिर होलसेलर अपना प्रॉफिट कमाकर रिटेलर या दुकानदार को देता है और हम उस दुकान पर जाकर उस सामान को खरीद लेते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग Network Marketing Kya Hota Hai
ऊपर बताये गए मार्केटिंग के तरीकों से बिलकुल अलग यह सिस्टम काम करता है, इसमें कोई डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर से होते हुए सामान नहीं मिलता और उनका मार्जिन या मुनाफा प्रोडक्ट में नहीं जुड़ता, इसमें कंपनी कोई प्रोडक्ट बनाती है और नेटवर्क मार्केटर के माध्यम से सीधा अपने ग्राहक को बेच देती है, ऐसा करने से वह सामान बहुत ही कम दाम में ग्राहक को मिल जाता है और बदले में उस नेटवर्क मार्केटर को कुछ कमीशन मिलता है।
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे
आइये अब नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ फायदे के बारे में
बात करते हैं, इस सिस्टम से आप असीमित पैसा कमा सकते हैं और अपने सपनो को पूरा कर
सकते हैं।
$ads={2}
- खुद का बिजनेस- अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है क्योंकि यह जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला बिजनेस है, जिसे आप अपने अनुसार से कर सकते हैं।
- अतिरिक्त इनकम- बढती महंगाई के दौर में आप पहले से ही जो काम कर रहे हैं उसे करते हुए भी इस काम को अतिरिक्त इनकम प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
- रिस्क फ्री बिजनेस- यह एक ऐसा एकलौता बिजनेस है जिसमे कोई पूँजी इन्वेस्टमेंट नहीं होता इसलिए इसमें पैसा डूबने का रिस्क भी नहीं होता। Network Marketing Kya Hoti Hai
- पॉवर ऑफ़ नेटवर्क- इस सिस्टम में आपके साथ जुड़े दूसरों लोगों के काम करने से भी इनकम होती है, बहुत सारे लोगों के मिलकर काम करने से कोई भी काम आसान और तेजी से हो जाता है।
- समय की आजादी- जैसे जैसे आप अपनी टीम में लोगों को शामिल करते जाते हैं वैसे वैसे आपको कम काम करना पड़ता है क्योंकि आपका नेटवर्क काम कर रहा होता है इसलिए आपको ज्यादा समय की आजादी मिल पाती है।
- कोई डिग्री की जरुरत नहीं- पारंपरिक कामों को करने के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है लेकिन इस काम में ऐसा कोई बंधन नहीं है, थोडा बहुत पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इसे कर सकता है।
- मान सम्मान- नेटवर्किंग के फील्ड में जब आप अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं तो अपने टीम में आप एक अच्छे सम्मानीय व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, हर व्यक्ति आपका सम्मान करता है।
- असीमित इनकम- इस काम में कोई निर्धारित पेमेंट नहीं मिलता बल्कि आप जितना काम करते हैं उतना इनकम आपको मिलता है इसलिए इस सिस्टम से आपको असीमित पैसा कमाने का मौका मिलता है।
- सपोर्ट सिस्टम- यह एक लोगों का नेटवर्क बनाकर किया जाने वाला काम है इसलिए यहाँ बहुत से लोगों का सपोर्ट मिलता है और साथ ही साथ कंपनी का सपोर्ट सिस्टम भी मौजूद होता है किसी प्रकार की मदद के लिए।
- कम्युनिकेशन स्किल- बातचीत करने की कला यहाँ मुफ्त में सिखने को मिलती है, इस स्किल के द्वारा बिजनेस के अलावा भी सभी अवसरों पर प्रभावी रूप से इसका इस्तेमाल कर सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
- रिलेशनशिप स्किल- बहुत से लोगों के साथ जुड़कर एक ही लक्ष्य पर काम करने के कारण उनके साथ अच्छा और मजबूत रिलेशनशिप बनता जाता है जिसका इस्तेमाल लाइफ में किसी भी अवसर पर किया जा सकता है।
नेटवर्क मार्केटिंग के नुक्सान
नेटवर्किंग बिजनेस में ढेरों फायदे तो हैं लेकिन कुछ
नुक्सान भी हैं, जिन्हें नजरंदाज बिलकुल नहीं किया जा सकता, आइये जानते कुछ इसके
बारे में।
- फ्रॉड का डर- आजकल भारत में बहुत सी नेटवर्किंग कंपनिया आ चुकी हैं जिनमे से कुछ कंपनियां इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों के साथ फ्रॉड करती हैं, ऐसी कंपनियों की पूरी जानकारी लिए बिना कोई भी कदम उठाना गलत साबित हो सकता है।
- सामाजिक खिल्ली उड़ना- भारत में इस सिस्टम के बारे में लोगों को पूरी जानकारी न होने कारण वे लोगों का तरह तरह से मजाक उड़ाते हैं जो नेटवर्क बिजनेस से जुड़ता है, इस प्रकार की बातें किसी भी नए नेटवर्कर का हौसला तोड़ देती है।
- सभी लोग पैसे नहीं कमा पाते- यह काम पूरी तरह से व्यक्ति पर निर्भर होता है, कई लोग सिस्टम के अनुसार नहीं चलते तो कई व्यक्ति काम सही ढंग से नहीं करते जिसके कारण इसमें सभी लोग पैसे नहीं कमा पाते। Network Marketing Kaise Hota Hai
- आमने सामने की बिक्री- इन्टरनेट पर नेटवर्किंग के काम में 6% सफलता मिलती है जबकि 80% सफलता आमने सामने बैठ कर सेल करने पर होती है, जो व्यक्ति बातचीत की कला में निपुण नहीं होता उसके लिए यह काम बहुत कठिन है।
- रिजेक्ट होने का डर- किसी नए नेटवर्कर के द्वारा अपने किसी मित्र के सामने नेटवर्क बिजनेस से जुड़ने का प्रस्ताव रखा जाता है तो अधिकतर लोग उसे मना कर देते हैं, कहीं न कहीं लोग इस तरह के अवसर से बचना चाहते हैं, हालाँकि जानकारी के अभाव वे लोग ऐसा करते हैं।
- गलत स्पोंसर मिलना- कई बार कोई व्यक्ति किसी अनजान नेटवर्कर के साथ जुड़ जाता है, ऐसे में उसे अपने स्पोंसर से सही गाइडेंस और सपोर्ट नहीं मिल पाता, जिसके कारण उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें
नेटवर्किंग एक ऐसा सिस्टम है जिसे हम किसी भी बिजनेस में लागू कर सकते हैं या पहले से ही मौजूद किसी नेटवर्किंग कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।
आप एक अच्छा प्रोडक्ट चुनकर अपनी एक नेटवर्किंग कंपनी की भी शुरुआत कर सकते हैं और अपना सिस्टम बना सकते हैं, इसकी प्रक्रिया भी गवर्नमेंट ने काफी आसान कर दी है।
$ads={1}
या फिर पहले से ही काम कर रही किसी नेटवर्क कंपनी से जुड़ जाइये जैसे की Vestige या Highrich या कोई भी और दूसरी कंपनी।
किसी नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुड़ने के लिए उस कंपनी द्वारा निर्धारित प्रोडक्ट पैकेज लेकर नेटवर्किंग बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।
कितने प्रकार की इनकम होती है
सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का अपना अपना इनकम और
इंसेंटिव सिस्टम होता है, किसी में ज्यादा फायदा तो किसी में कम, सबके अपने फंडे
हैं उनमे से कुछ के बारे में यहाँ जानकारी दे रहे हैं।
- डायरेक्ट सेल्स कमीशन- जब किसी प्रोडक्ट को सीधे अपने मित्र या परिचित को बेचा जाता है तब कंपनी द्वारा निर्धारित कमीशन आपको मिलता है, यह पूरी तरह से आपके काम करने पर निर्भर होता है।
- इनडायरेक्ट सेल्स कमीशन- इस प्रकार के इनकम में आप सीधे सेल नहीं करते हैं बल्कि आपकी पूरी टीम के लोगों द्वारा मिलकर जो सेल्स किया जाता है तो जो पैसा आपको मिलता है वह इनडायरेक्ट कमीशन होता है, यह इनकम आपकी टीम के लोगों पर निर्भर करता है।
- सेल्स इंसेंटिव- आपके द्वारा किये गए रिकॉर्ड तोड़ सेल्स पर कंपनी द्वारा अतिरिक्त पैसा प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है, यह प्रोत्साहन राशि हमेशा और हर किसी को नहीं दिया जाता।
- लेवल अचीवर बोनस- कंपनी द्वारा सेल्स और टीम साइज़ को लेवल के रूप में बांटा गया है, जैसे जैसे टीम में ज्यादा सेल्स होगी और लोग जुड़ते जायेंगे वैसे वैसे आप एक लेवल से दूसरे लेवल पर पहुँचते जायेंगे, इस प्रकार ऊँचे लेवल पर पहुँचने पर यह बोनस दिया जाता है।
- रोयल्टी इनकम- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जब कोई व्यक्ति पूरी म्हणत और लगन से काम करते करते टॉप के लीडर्स में शामिल हो जाते हैं तब कंपनी द्वारा उन्हें गाडी, घर खरीदने, घूमने के लिए रोयल्टी इनकम मिलती है।
- ऑफर इनकम- कंपनी द्वारा समय समय पर विभिन्न ऑफर निकाले जाते हैं, इनमे कुछ टारगेट और शर्तें होती हैं जिन्हें पूरा करने पर निर्धारित इनकम मिलता है।
Future Of Network Marketing In India
आज के समय में जिस तेजी से बेरोजगारी दर बढ़ रही है उस हिसाब से रोजगार मिल पाना कठिन होता जा रहा है, किसी भी जॉब फील्ड की बात करें तो अब उनमे लोगों की छंटनी हो रही है और उनकी जगह कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन, रोबोट लेते जा रहे हैं।
बढती जनसँख्या और बेरोजगारी के कारण लोगों को अच्छी नौकरी मिल पाना लगभग असंभव होता जा रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में कुछ नए अवसर भी लोगों को मिल रहे हैं जिसका फायदा कई लोग उठा रहे हैं।
इस संकट को दूर करने का बेहतरीन उपाय नेटवर्क मार्केटिंग है जो सभी लोगों को रोजगार प्राप्त करने का बराबर मौका देती है इसलिए गवर्नमेंट ने भी बेरोजगारी दूर करने में सहायक मानते हुए वैध(Legal) ठहराया है।
$ads={2}
जितनी ज्यादा जनसँख्या बढ़ेगी उतनी ज्यादा चीजें बिकेंगी, मतलब साफ़ है किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ज्यादा ग्राहक होंगे और नेटवर्क मार्केटिंग तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों वाला ही काम है।
भारत देश की 135 करोड़ जनसँख्या में से कुछ लाख लोग ही अभी इस काम को कर रहे हैं इसलिए यहाँ कम्पटीशन नहीं के बराबर है और इस कारण नेटवर्क मार्केटिंग के भविष्य के लिए अभी बहुत सुनहरा अवसर है।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन
भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम को पूरी तरह से वैध माना है और इसके संचालन के लिए कुछ जरुरी गाइडलाइन दिए हैं जिसका पालन प्रत्येक नेटवर्क कंपनी को करना अनिवार्य है, आपके सुविधा के लिए यहाँ हमने उसी गाइडलाइन का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए दिया है।
Direct Selling Guideline Pdf 1
Direct Selling Guideline Pdf 2
Delhi University Network Marketing Course
FDSA Newsletter
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इस क्षेत्र में कुछ छोटे छोटे सवाल होते हैं जिनका जवाब एक लाइन में देने की कोशिश की गयी है।
क्या नेटवर्क मार्केटिंग सही है?
जी हाँ, नेटवर्क मार्केटिंग सही है और भारत में पूरी तरह
से वैध है।
नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
नेटवर्क कंपनी की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद उस
कंपनी में पहले से जुड़े हुए किसी व्यक्ति से संपर्क कर इसकी शुरुआत की जा सकती है।
सोनू शर्मा कौन सी कंपनी में काम करते हैं?
Naswiz नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से सोनू शर्मा ने 14
सितम्बर 2005 में शुरुआत की थी।
नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है?
अपने मित्रों और रिश्तेदारों को प्रोडक्ट बेचने के साथ
साथ उन्हें अपने टीम में शामिल करना पड़ता है, ये नेटवर्क मार्केटिंग का मूल फंडा
है।
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें?
क्योंकि ये एक बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू किया जा सकने
वाला बिजनेस है जिससे असीमित पैसा कमाया जा सकता है।
Network Marketing Kaise Join Kare
पहले से ही कंपनी में जुड़े हुए किसी व्यक्ति के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करना सही रहता है।
Networking Marketing Kya Hota Hai?
यह लोगों के नेटवर्क द्वारा प्रोडक्ट की बिक्री करने का सिस्टम होता है।
Network Marketing Me Kya Hota Hai?
नेटवर्क मार्केटिंग में भौतिक अथवा अभौतिक वस्तुओं का नेटवर्क के माध्यम से बिक्री होती है।
Network Marketing Business Kya Hota Hai?
आम लोगों का नेटवर्क बनाकर जो बिजनेस किया जाता है उसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कहा जाता है।
निष्कर्ष Conclusion
यह एक ऐसा बिजनेस सिस्टम है जिसके बारे में लोगों के बीच
में कई गलतफहमियां और भ्रांतियां हैं,
जिसका असल कारण जानकारियों का अभाव है, इसलिए इस काम को करने में कई बार काफी
दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह नेटवर्किंग भारत में पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है
और बिना किसी लागत के शुरू किया जा सकता है जिससे की अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता
है।
$ads={2}
हालाँकि इसके कुछ नुकसान भी हैं लेकिन सही तरह से सिस्टम
के अनुसार काम करने पर उन नुकसानों से बचा जा सकता है और फायदों से यदि इसकी तुलना
की जाये तो नुक्सान नहीं के बराबर होता है।
बेरोजगारी से अच्छा है की एक बार किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर काम किया जाये क्योंकि यहाँ से अगर पैसा नहीं कमा पाए तो भी सीखने को बहुत कुछ मिलता है जिसे जिंदगी में लागू किया जा सकता है।
आवश्यक सूचना
इस पृष्ठ पर दी गयी सभी जानकारी विश्वसनीय स्थानों से ली गयी है और इस ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह का कोई भ्रमित अथवा गलत जानकारी नहीं दी जाती है, फिर भी किसी कारणवश अगर कोई गलती हो जाती है तो आपसे अनुरोध है की कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके कारण किसी पाठक को कोई नुक्सान या क्षति होती है तो समस्त जिम्मेदारी पाठक की होगी।
उम्मीद है दोस्तों आपके सारे सवालों का जवाब यहाँ मिल चुका होगा, नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी कोई और जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में उसे लिख सकते हैं, हम आपके लिए उन जानकारियों को भी इकठ्ठा करके आपसे शेयर जरुर करेंगे और आपको यह लेख कैसा लगा यह भी जरुर बताएं।
धन्यवाद!