CGVYAPAM MCLP18 एवं MCAS18 के मॉडल उत्तर जारी

MCLP18 & MCAS18 के मॉडल उत्तर

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CGVYAPAM) द्वारा MCLP18 एवं MCAS18 भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 02.06.2018 को दो पाली में किया गया था, जिसमे की प्रथम पाली में लैब तकनीशियन, लैब तकनीशियन बायोकेमिस्ट्री, लैब तकनीशियन पैथोलॉजी, असिस्टेंट लैब सुपरवाइजर/लैब सहायक, टेक्निकल असिस्टेंट, क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट, पर्फुजेनिस्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:15 तक परीक्षा ली गयी एवं द्वितीय पाली में रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रिहैबिलिटेशन असिस्टेंट, ऑडियोमैत्री तकनीशियन, एक्सरे असिस्टेंट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:15 तक आयोजित की गयी थी.
Mclp cg


www.cgvyapam.choice.gov.in पर इन सभी भर्ती परीक्षाओं के मॉडल उत्तर को दिनांक 11.09.2018 को विभागीय वेबसाइट cgvyapam home पर अपलोड कर दिया गया है, अभ्यर्थी मॉडल उत्तर उपरोक्त दिए हुए वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रदर्शन की जाँच कर सकते हैं.

उपरोक्त मॉडल उत्तर से सम्बंधित किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह ऑफिसियल समय पर स्वयं उपस्थित होकर या व्यापम cgvyapam के ऑफिसियल इ-मेल [email protected] पर अपना सम्बंधित सभी प्रमाणों सहित दावा आपत्ति दिनांक 17.09.2018 शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं, इ-मेल द्वारा अपना दावा या आपत्ति भेजने पर इ-मेल, चयनित विषय, परीक्षा का नाम जैसे जानकारी का उल्लेख करना जरुरी है, अपर्याप्त प्रमाण अथवा निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त किये गए दावा या आपत्ति पर व्यापम द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा तथा हर एक प्रश्न के लिए अलग अलग दावा प्रस्तुत करना होगा अन्यथा व्यापम cgvyapam द्वारा किसी भी रूप में प्राप्त दावा या आपत्ति का कोई भी परिक्षण नहीं किया जायेगा.
समस्त प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण सम्बंधित विषय में विशेषज्ञ द्वारा ही किया जायेगा तथा उनके द्वारा ही दिए गए अंतिम उत्तर परिणाम के आधार पर प्राप्त दावा या आपत्ति का मूल्यांकन तथा निराकरण किया जायेगा.

विभागीय वेबसाइट के लिंक्स निचे दिया गया है.



Post a Comment

Previous Post Next Post