SSC MAHARASHTRA पूरक परीक्षा रिजल्ट

SSC MAHARASHTRA

महाराष्ट्र SSC पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) 2018

SSC MAHARASHTRA महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा महाराष्ट्र मेट्रिक (10th board) पूरक परीक्षा परिणाम की घोषणा बुधवार को की जा चुकी है, इस घोषणा का छात्रों के बीच में काफी समय से इन्तेजार था, अध्यनरत  विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम अब ऑनलाइन देख सकते हैं.

SSC MAHARASHTRA RESULT

महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक बोर्ड माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक (MSBSHSE) द्वारा SSC 10th Board (Supplementary) पूरक परीक्षा परिणाम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी है, यह परीक्षा वर्ष 2018 के जुलाई महीने में बोर्ड द्वारा संपन्न किया गया था जिसका अपेक्षित परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था और जिसका की छात्रों को काफी समय से इंतजार था, महाराष्ट्र SSC (Supplementary Result) पूरक परीक्षा का परिणाम बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल www.mahresult.nic.in  पर दोपहर 1 बजे से उपलब्ध कर दिया गया है, छात्र अपना रोल नंबर लेकर अपना परीक्षा परिणाम उक्त वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड SSC Supplementary Result Direct देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है www.mahresult.nic.in/sscjul2018/sscjul2018.html

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड द्वारा SSC 10th मेट्रिक परीक्षा परिणाम जून माह में घोषित किया था जिसमे की इस वर्ष छात्रों द्वारा उत्तीर्ण प्रतिशत 89.41% रहा, कुल 16,28,613 विद्यार्थियों में से 14,56,203 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिन्होंने इस वर्ष परीक्षा में उपस्थित रहकर मार्च 2018 में परीक्षा पूर्ण की, लड़कों के अपेक्षा इस वर्ष लड़कियों द्वारा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया गया, कुल 7,42,507 छात्राओं ने यह परीक्षा दिलाया था जिसमे की 6,82,864 छात्राओं ने सफलता पूर्वक यह परीक्षा उत्तीर्ण की वहीँ कुल 8,86,106 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया जिसमे की 7,73,339 छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण किया, इस परीक्षा में राज्य के 9 खण्डों में कुल मिलाकर 16,36,250 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था.

SSC MAHARASHTRA RESULTS

परीक्षा परिणाम देखने का सही तरीका

1) बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

2) इस लिंक पर क्लिक करें

3) अपना रोल नंबर दर्ज करें और साथ मेंअपने माता का नाम.

4) View Result पर क्लिक करें.

5) आपका परीक्षा परिणामदिखने लगेगा.

6) परिणाम का प्रिंटआउट ले लेवें.

परीक्षार्थी यदि प्रदर्शन अनुसार, ग्रेड अनुसार, लिंग अनुसार भी अपना प्रदर्शन देखना चाहते हैं तो उनके लिए भी वेबसाइट पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध की गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post