संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा 5 शासकीय महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं कोरिया में सत्र 2018-19 में A.N.M. महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए केवल पात्र महिला उम्मीदवारों से दिनांक 03.10.2018 तक विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर तथा आवश्यक प्रमाण पत्रों को संलग्न कर केवल रजिस्टर्ड डाक,ए.डी./स्पीड पोस्ट द्वारा अपने अपने सम्बंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी को प्रेषित करना होगा.
आयु सीमा -
(1) 31 जुलाई 2018 के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
(2) 31 जुलाई 2018 के अनुसार आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष पूर्ण न हो.
(3) अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को नियमनुसार 5 वर्षों की छूट का प्रावधान है.
(4) सेवारत आवेदकों को 5 वर्ष की छूट है.
नियम व शर्तें -
(1) A.N.M. महिला बहुउद्देशीय स्वस्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सत्र 2 वर्ष की होगी.
(2) प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी होगा.
(3) शासकीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु 1500/- प्रतिमाह शिष्यवृत्ति देय होगी.
(4) आवेदक को 10+2 शिक्षा पद्धति में नियमित/ओपन परीक्षा 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आरक्षण -
(1) शासकीय संस्थाओं में सेवारत आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है. इनमे से 40 प्रतिशत मितानिनों के लिए एवं 10 प्रतिशत स्वस्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी के महिला कर्मचारियों के लिए आरक्षित है.
चयन प्रक्रिया -
(1) हायर सेकेंडरी/12वी कक्षा के प्राप्तांकों के प्रतिशत के प्रावीण्य सूची के आधार पर किया जायेगा.
(2) सेवारत आवेदकों के लिए पृथक से प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी.
(3) सर्वप्रथम जिले के पात्र मूल निवासी अभ्यर्थी को जिले की निर्धारित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा तत्पश्चात सीटें रिक्त रहने की दशा में जिले के गैर मूल निवासी को प्रविन्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
(4) प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी इसके उपरांत दावा आपत्ति के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जायेगा तत्पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाकर एंटी मेरिट सूची जारी किया जायेगा.
(5) प्रशिक्षण पूर्णतः छात्रावासीय होगा.
(6) काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी को यात्रा व्यय का वहन स्वयं करना होगा,पृथक से कोई व्यय नहीं दिया जायेगा.
(7) आवेदन पत्र दिनांक 03.10.2018 को शाम 5 बजे तक निश्चित ही सम्बंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियाँ -
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 03.10.2018
प्रावधिक मेरिट सूची का प्रकाशन - 06.10.2018
दावा आपत्ति की अंतिम सूची - 15.10.2018
अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन - 17.10.2018
सभी पाठकों से अनुरोध है की वे विभागीय सूचना का अवलोकन करें तत्पश्चात आवेदन करें.
विभागीय वेबसाइट के लिंक्स
विभागीय वेबसाइट में प्रवेश यहाँ से करें.
विभागीय विज्ञापन यहाँ से डाउनलोड करें.
अन्य किसी सहायता के लिए यहाँ जाएँ.
आयु सीमा -
(1) 31 जुलाई 2018 के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
(2) 31 जुलाई 2018 के अनुसार आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष पूर्ण न हो.
(3) अनुसूचित जाति,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को नियमनुसार 5 वर्षों की छूट का प्रावधान है.
(4) सेवारत आवेदकों को 5 वर्ष की छूट है.
नियम व शर्तें -
(1) A.N.M. महिला बहुउद्देशीय स्वस्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सत्र 2 वर्ष की होगी.
(2) प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी होगा.
(3) शासकीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण हेतु 1500/- प्रतिमाह शिष्यवृत्ति देय होगी.
(4) आवेदक को 10+2 शिक्षा पद्धति में नियमित/ओपन परीक्षा 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
आरक्षण -
(1) शासकीय संस्थाओं में सेवारत आवेदकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है. इनमे से 40 प्रतिशत मितानिनों के लिए एवं 10 प्रतिशत स्वस्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी के महिला कर्मचारियों के लिए आरक्षित है.
चयन प्रक्रिया -
(1) हायर सेकेंडरी/12वी कक्षा के प्राप्तांकों के प्रतिशत के प्रावीण्य सूची के आधार पर किया जायेगा.
(2) सेवारत आवेदकों के लिए पृथक से प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी.
(3) सर्वप्रथम जिले के पात्र मूल निवासी अभ्यर्थी को जिले की निर्धारित सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा तत्पश्चात सीटें रिक्त रहने की दशा में जिले के गैर मूल निवासी को प्रविन्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
(4) प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी इसके उपरांत दावा आपत्ति के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जायेगा तत्पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाकर एंटी मेरिट सूची जारी किया जायेगा.
(5) प्रशिक्षण पूर्णतः छात्रावासीय होगा.
(6) काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी को यात्रा व्यय का वहन स्वयं करना होगा,पृथक से कोई व्यय नहीं दिया जायेगा.
(7) आवेदन पत्र दिनांक 03.10.2018 को शाम 5 बजे तक निश्चित ही सम्बंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी कार्यालय में पहुँच जाना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियाँ -
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 03.10.2018
प्रावधिक मेरिट सूची का प्रकाशन - 06.10.2018
दावा आपत्ति की अंतिम सूची - 15.10.2018
अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन - 17.10.2018
सभी पाठकों से अनुरोध है की वे विभागीय सूचना का अवलोकन करें तत्पश्चात आवेदन करें.
विभागीय वेबसाइट के लिंक्स
विभागीय वेबसाइट में प्रवेश यहाँ से करें.
विभागीय विज्ञापन यहाँ से डाउनलोड करें.
अन्य किसी सहायता के लिए यहाँ जाएँ.
क्रं. | जिलों के नाम | तिथि |
---|---|---|
1 | बीजापुर | 22-10-2018 |
2 | सुकमा | 23-10-2018 |
3 | दंतेवाड़ा | 24-10-2018 |
4 | जगदलपुर | 25-10-2018 |
5 | कोंडागांव | 26-10-2018 |
6 | नारायणपुर | 27-10-2018 |
7 | राजनंदगांव | 22-10-2018 |
8 | कवर्धा | 23-10-2018 |
9 | बालोद | 24-10-2018 |
10 | बेमेतरा | 26-10-2018 |
11 | गरियाबंद | 23-10-2018 |
12 | बलोदाबाजार | 25-10-2018 |
13 | महासमुंद | 26-10-2018 |
14 | बिलासपुर | 22-10-2018 |
15 | मुंगेली | 23-10-2018 |
16 | कोरबा | 24-10-2018 |
17 | रायगढ़ | 26-10-2018 |
18 | जांजगीर-चाम्पा | 25-10-2018 |
19 | कोरिया | 22-10-2018 |
20 | सूरजपुर | 23-10-2018 |
21 | सरगुजा | 24-10-2018 |
22 | बलरामपुर | 25-10-2018 |
23 | जशपुर | 26-10-2018 |
सर महिला बहुउद्देशीय का काउंसलिंग कब होना है जो आचार संहिता के चलते रूक गया था और मेरिट लिस्ट कब तक आयेगी ।।।
ReplyDeleteJob training programs focusing on financial skills are necessary for people who work as accountants or people whose job consists of dealing with financial information of any company or indusWebsite
ReplyDeletetry.
Have you ever wondered how to get interns to beg to work for you company? Every wondered why some businesses have a line of interns waiting to be hired while you struggle to get one measly resume?visit
ReplyDelete