Ayushmart | 699/- में लाखों कमाएं | मौका या धोखा

Ayush mart business image


क्या सच में Ayushmart से पैसा कमाना आसान है?

क्या सच में Ayushmart से पैसा कमाना आसान है? 

क्या सच में 699/- रूपये में लाखों कमाया जा सकता है ?

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहें हैं तो आप सही जगह पर हैं

मेरे मन भी यही सवाल थे इसलिए मैंने उन सभी सवालों का जवाब ढूँढना शुरू किया और मुझे जो मिला वो मैं आज आपके साथ शेयर करूँगा

आज हम बात करने वाले हैं आयुषमार्ट के बारे में

सबसे पहले ये जानें की आयुषमार्ट क्या है?

Ayushmart एक Amity Group की कंपनी है, जो Daily Use Product बनाती है, अच्छी क्वालिटी और विभिन्न प्रकार के Ayushmart FMCG Products तथा अन्य घरेलू वस्तुओं के निर्माण के लिए इसे जाना जाता है।

इसका पूरा नाम Amity E Retails Pvt Ltd है, वर्तमान में यह कंपनी तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद में स्थित है, 300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स का ये उत्पादन करती है, इनके 9 ट्रेड मार्क गवर्नमेंट से रेजिस्टर्ड हैं

कंपनी के पास स्वंय का प्रोडक्शन यूनिट है, पिछले 8 वर्षों से लगातार मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का कार्य कर रही है, अपने क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों में Ayush Mart का नाम भी शामिल है। 

आयुषमार्ट कंपनी पूरी तरह से वैध है और अपना कारोबार भारत सरकार द्वारा दिए गए गाईड लाइन के अंतर्गत कर रही है, वर्तमान में MCA, GST, PAN, GMP, FSSAI, ISO, MSME, FDA, HALAL, KOSAR इत्यादि द्वारा सर्टिफाइड है। 

वर्तमान में कंपनी के पास 11 प्रकार के सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं।


{tocify} $title={Table Of Contents}

    आयुषमार्ट बिज़नेस मॉडल Ayushmart Business

    जैसा की आप जानते है की किसी भी प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न प्रकार के डिस्टीब्यूशन प्रणाली का उपयोग किया जाता है, उसी प्रकार इस कंपनी का भी अपना एक वितरण प्रणाली है

    जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से जाना जाता है जो की आज के युग में समय के साथ काफी तेजी से लोकप्रिय हो चुका है। Ayushmart Company Details In Hindi

    सभी प्रकार के डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां आवश्यकतानुसार इस कांसेप्ट में कुछ बदलाव करके अपने बिज़नेस को चलाते हैं एवं इस प्रकार के सभी कंपनियों का बिज़नेस मॉडल एक दूसरे अलग होता है

    उदाहरण के लिए वेस्टीज कंपनी देख सकते हैं

    $ads={1}

    Ayushmart ने भी इस बिज़नेस मॉडल में कुछ बदलाव करके दूसरी कंपनियों से आगे निकलते हुए अपने आप को बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी साबित किया है। Ayushmart In Hindi

    इस प्रकार के डायरेक्ट प्रोडक्ट सेलिंग बिज़नेस में आयुष्मार्ट कंपनी अपना प्रोडक्ट किसी दूसरे पारम्परिक डिस्ट्रीब्यूटर्स को न देकर सीधे अपने स्वतंत्र एसोसिएट के द्वारा सेलिंग करवाती है

    कोई भी व्यक्ति आयुषमार्ट कंपनी में ज्वाइन होकर कंपनी का एक स्वतंत्र प्रोमोटर बन सकता है एवं जिसका काम कंपनी के उत्पादों को संभावित ग्राहकों के सामने प्रदर्शित करना होता है।

    ग्राहक द्वारा कंपनी के किसी प्रोडक्ट को खरीदने पर कमीशन मिलता है और यही आपकी आमदनी होती है। Ayushmart Business Plan In Hindi

    आयुषमार्ट बिज़नेस प्लान एक बाइनरी प्लान है और इस प्रकार के बाइनरी कांसेप्ट में एक स्वतंत्र व्यक्ति ज्वाइन करने के बाद अपने लिए या अपने साथ काम करने के लिए लोगों टीम तैयार कर सकता है

    टीम द्वारा किये गए प्रत्येक सेल्स पर आपको कमीशन मिलता है और ये आमदनी एक समय के बाद बहुत अधिक बढ़ जाती है और इस योग्य हो जाती है की आपके सभी सपनों को पूरी कर सकती है। Ayushmart Co

    हमारे कुछ अन्य लेख भी अवश्य पढ़ें 

    आपका अपना असिस्टेंट जो फ्री में आपका काम करेगा
    इसी प्रकार के दूसरे प्लान जो की डेली इनकम देते हैं के लिए यहाँ जाएँ Total Q

    बिना पैसा लगाए फ्री में घर बैठे कमाएं Mall91

    कंपनी की जानकारी Ayushmart Company Details

    किसी भी कंपनी में काम करने के लिए आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, यहाँ हमने उन सभी आवश्यक जानकारी को एकत्र कर आपके लिए उपलब्ध कराया गया है, नीचे दी गयी जानकारी को आप चाहें तो नोट कर लेवें -
    1. कंपनी का नाम - Ayushmart
    2. कंपनी का पूरा नाम - AMITY E RETAILS PVT LTD
    3. किस ग्रुप की है - AMITY GROUP
    4. प्रोडक्ट का प्रकार - FMCG & Others
    5. कंपनी की वेबसाइट - www.ayushmart.co
    6. कंपनी का इ-मेल - [email protected]
    7. Ayushmart Contact Number - 040-65153515
    8. कंपनी का पता - 302, Ritesh Tower, Karkhana Junction, Secunderabad 500009, Telangana


      Ayushmart Co कंपनी की कुछ खास बातें 

      इस कंपनी की कुछ विशेषताएं हैं जो इसे मार्केट में दूसरी अन्य कंपनियों से अलग और सबसे शीर्ष बनाता है -
      1. फ्री साइन अप - सबसे अच्छी बात है की एक बार आप यहाँ फ्री साइन अप कर लेते हैं तो वो साइन अप लाइफ टाइम के लिए हो जाता है। 
      2. रिन्यूअल फीस - एक बार सिस्टम में रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपको उसे एक्टिवेट रखने के लिए किसी प्रकार का कोई रिन्यूअल फीस नहीं देना होता।  
      3. प्रोडक्ट पैकेज का दाम - किसी दूसरे बिज़नेस की तरह इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको कोई भारी भरकम इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है, आप कोई भी एक पैकेज मामूली से दाम सिर्फ 699/- रु देकर ले सकते हैं।
      4. प्रोडक्ट क्वालिटी - इतने कम दाम पर अपने आसपास के मार्केट अथवा ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध सामानों की गुणवत्ता के मुकाबले में प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी और बेहतरीन है। 
      5. वीकली क्लोजिंग - अपना पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको पूरे महीने भर इंतजार करने की जरुरत नहीं है, आपके तथा आपकी टीम के द्वारा प्रत्येक हफ्ते किये गए सेल्स के अनुसार आपको प्रति सप्ताह पेमेंट मिल जाता है। 
      6. KYC अनिवार्यता - इसमें काम करने वाले सभी लोगों को कंपनी द्वारा KYC अनिवार्य रूप से करना होता है इसका एक लाभ यह भी है की आप कंपनी के सरकार के नजरों में एक वेरिफाइड नेटवर्कर के रूप में पहचाने जाते हैं। 
      7. ऑटो विथड्रावल - इस बिज़नेस में काम करने वाले लोगों को अपने पेमेंट के लिए किसी के सामने मिन्नतें नहीं करना पड़ता क्योंकि यहाँ ऑटो विथड्रॉ सिस्टम है जिससे आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में निश्चित ही पहुँच जाता है। 
      8. ऑटो अपग्रेड - यह एक अच्छी बात है की यहाँ आपको प्रमोशन का टेंशन नहीं होता है, जैसे जैसे आपकी टीम बड़ी होती जाती है वैसे-वैसे आपका ऑटो अपग्रेड या प्रमोशन अपने आप होता चला जाता है। 
      9. पेमेंट ऑन टाइम - आप पेमेंट के लिए निश्चिंत रह सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का पेमेंट हमेशा दिए गए समय अर्थात प्रति सप्ताह अवश्य रूप से आपको मिल जाता है। 
      10. आसान बिज़नेस प्लान - आपको इसके बिज़नेस प्लान को खुद समझने में तथा किसी दूसरे व्यक्ति को समझाने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसका प्लान बहुत ही सरल है जिसे एक छोटा बच्चा भी समझ सकता है। Ayush Mart
      11. स्वास्थ्य बीमा - जब आप काम करते करते एक निर्धारित लेवल पर पहुँच जाते हैं तो आप इस कंपनी के लिए एक विशेष व्यक्ति बन जाते हैं और कंपनी आपका स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में करा देती है। 
      12. स्वास्थ्य परामर्श - आप अपने या आपके परिवार का कोई भी सदस्य स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी कंपनी के प्रोफेशनल स्वास्थ्य परामर्शदाता से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। Ayushmart Plan

      $ads={2}

      इनकम कितने प्रकार के हैं ? 

      इस बिजनेस को ज्वाइन करते समय इस बात पर भी अवश्य ही गौर करना चाहिए की कंपनी द्वारा कितने प्रकार का इनकम दिया जा रहा है और इस बात की जानकारी रखने से आप दूसरों को इनकम के सभी पहलुओं की जानकारी दे सकते हैं। Ayushmart Business

      1. रिटेल प्रॉफिट - किसी भी वस्तु पर आपको सीधे 5% से लेकर 40% तक का मुनाफा मिलेगा। 
      2. डायरेक्ट स्पॉन्सरशिप - हफ्ते भर में कम से कम 10 पेअर जेनेरेट होने पर 10% इनकम मिलेगा। 
      3. PV मैचिंग - प्रत्येक लेफ्ट एवं राइट में जब भी पैकेज का PV मैचिंग होगा आपको उसका इनाम मिलेगा। 
      4. रिपर्चेस इनकम - आपके या आपके टीम के द्वारा जब भी रिपर्चेस किया जायेगा उसका इनकम आपको मिलेगा। 
      5. ट्रेवल अलाउंस - आपके टीम के द्वारा किये गए टर्नओवर के अनुसार आपको यात्रा भत्ता का लाभ मिलेगा। 
      6. पावर इंसेंटिव - पावर इंसेंटिव के रूप में भी अच्छा इनकम प्राप्त हो सकता है। 
      7. अवार्ड & रिवॉर्ड - समय समय पर कंपनी के तरफ से अवार्ड और रिवॉर्ड दिया जाता है, यह भी फायदा ही है। 
      8. फ्रैंचाइज़ी इनकम - कंपनी के फ्रैंचाइज़ी लेने पर भी आपको अच्छा ख़ासा इनकम हो जायेगा। 
      9. स्टोर इनकम - कंपनी प्रोडक्ट्स के लिए आप एक स्टोर खोलकर भी बढ़िया मुनाफा ले सकते हैं। 
      10. फ्री गिफ्ट - आपके काम के अनुसार फ्री गिफ्ट भी आपको मिल सकता है। 
      11. रॉयल्टी इनकम - रिपर्चेस सामानों के सेल पर 5% के हिसाब से ये इनकम दिया जाता है। 
      12. कार फण्ड - कंपनी के टर्नओवर का 3% कार फण्ड के रूप में बाँट दिया जाता है। 
      13. हाउस फण्ड - कंपनी के टर्नओवर का 5% हाउस फण्ड के रूप में मिलेगा। 

      प्रोडक्ट उत्पादों की जानकारी Ayushmart Products

      जैसा की आप जानते हैं किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट उस कंपनी तथा आपका भविष्य तय करता है की आगे चलकर कंपनी एक अच्छी एवं अपने स्तर पर टॉप होगी अथवा नहीं और यह जानना महत्वपूर्ण भी है क्योंकि उत्पाद सही होगा तभी तो आप आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे इसलिए आइये Ayushmart Co के उत्पादों की कुछ जानकारी ले लें -

      1. प्रोडक्ट का मूल्य - इनके सभी उत्पादों की कीमत सभी के बजट में आ सकने योग्य है। 
      2. प्रोडक्ट की क़्वालिटी - उत्पादों की गुणवत्ता मार्केट में उपलब्ध दूसरे प्रोडक्ट्स से बेहतर है। 
      3. लोगों तक पहुँच - इसका सामान आसानी से लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है, इनकी शिपिंग बहुत अच्छी है। 
      4. वापसी योग्य - सामान पसंद न आने पर उसे वापस किया जा सकता है, कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर। 
      5. पुनः खरीदी - दोबारा सामानों को खरीदना भी लोगों के लिए आसान है और स्टोर पर उपलब्ध होता है। 

      प्रोडक्ट पैकेज की जानकारी Ayushmart Product Price List 

      यूँ तो कंपनी के पास अलग अलग वर्ग में 300 से भी अधिक प्रोडक्ट्स हैं और वो सभी ख़रीदा जा सकता है लेकिन इसमें आप काम करना चाहते हैं तो आपको प्रोडक्ट पैकेज के रूप में लेना पड़ेगा जिनमे की कुछ चुनिंदा उत्पाद हैं और जिन्हे की Ayushmart कंपनी ने विभिन्न वर्ग से चुन कर ख़ास जोइनिंग के लिए तैयार किया है, आप निचे दिए गए पैकेज में से कोई एक पैकेज लेकर काम शुरू कर सकते हैं। Ayushmart Products

      वर्तमान में 2 प्रकार के प्रोडक्ट पैकेज आपके शुरुआत करने के लिए बेहतरीन हो सकते हैं Ayushmart Product Price List -

      • Ayush Combo - Package 1 - मूल्य मात्र - 699/- रूपये 
      • Ayush Winter Combo - Package 2 - मूल्य मात्र 699/- रूपये 

      Ayush Combo Package में दिए जाने वाले प्रोडक्ट्स

      1. Jio Fresh Herbal ToothPaste 100 Gm.
      2. Power Toothbrush 4 No's
      3. Ayush Herbal Fairness Cream
      4. Ayush Antiseptic Herbal Cream
      5. Ayush Herbal Mosquito Cream
      6. Ayush Premium Aloe vera Soaps 75 Gm 4 No's
      7. Ayush Pancha Tulsi Drops 30 ML

      Ayush Winter Package में दिए जाने वाले प्रोडक्ट्स

      1. Ayush Oxy Care Cold Cream 100 Gm
      2. Dazzle Body Lotion 150 ML
      3. Ayush Herbal Glycerin Soaps 75 Gm 4 No's
      4. Ayush Body Moisturizer
      5. Ayush Aloe Vera Shampoo 200 ML
      यह दोनों पैकेज आपके लिए सही हो सकते हैं हालाँकि इन्हे छोड़कर 20 अन्य प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं जिन्हे आप लेकर इस बिज़नेस में काम की शुरुआत कर सकते हैं, अन्य सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी इस लेख के नीचे दिए गए PDF पर उपलब्ध हैं।

      इनकम कैसे मिलेगा ? क्या करना होगा ?

      जैसा की ऊपर बताया जा चुका है की ये एक बाइनरी प्लान है, इसलिए अभी हम बाइनरी की बात करेंगे, इसमें इनकम लेने के लिए आपको इसके प्रोडक्ट्स और बिज़नेस प्लान को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों या अन्य के सामने प्रदर्शित करना होगा, आपके प्रेजेंटेशन के बाद यदि कोई व्यक्ति किसी पैकेज को खरीदेगा तो वह खरीद आपके बिज़नेस में कॅल्क्युलेट होगा और आपको उसका कमीशन मिलेगाAmity E Retails

      इस प्रकार जब जब आपके लेफ्ट और राइट साइड में बिज़नेस जेनेरेट होगा या यूँ कहें की पेअर मैच होगा तब तब आपको निर्धारित कमिशन कंपनी के तरफ से मिलेगा। Ayushmart Business Plan

      अब बात कर लेते हैं टीम इनकम की, जब कोई पैकेज आपके द्वारा प्रदर्शित करने पर बिक्री होगा तो उस पैकेज को लेने वाला व्यक्ति आपके टीम में लेफ्ट या राइट में ज्वाइन होता जायेगा और जब जब आपके टीम के किसी सदस्य के द्वारा कोई भी प्रोडक्ट या पैकेज सेल होगा तब तब आपको भी उसका कमीशन प्राप्त होगा। 

      जब आपके टीम में आपके जैसे काम करने वाले कुछ लोग ज्वाइन होते जाते हैं तो आपकी टीम धीरे धीरे बड़ी होती जाती है और जब टीम के लोग अपने लिए काम करते है तो उन्हें उनका कमीशन मिलता है लेकिन आपकी टीम के प्रत्येक सदस्य के काम करने से आपको बहुत अधिक इनकम मिलेगा। Ayushmart

      बिजनेस प्लान की जानकारी Ayushmart Business Plan

      आपकी जोइनिंग हो जाने पर आप डिस्ट्रीब्यूटर रैंक पर होते हैं जब आपके लेफ्ट और राइट में एक एक जोइनिंग हो जाती है तो आपको मैचिंग इनकम मिलता है। 

      डिस्ट्रीब्यूटर रैंक
      आप  
      /   \
      /      \
      /         \
      लेफ्ट में 1            1 राइट में 
      मैचिंग इनकम = 200/- रूपये 
      मैचिंग रेशिओ = 1:1 
      डेली कैपिंग = 5 पेयर 
      आमदनी कैपिंग = 1000/- रूपये 
      जब आपके लेफ्ट में 15 सदस्य और राइट में 15 सदस्य हो जाते हैं तो आप अगले रैंक पर स्वतः पहुँच जाते हैं। 

      पर्ल रैंक 
      आप  
      /   \
      /      \
      /         \
      लेफ्ट में 15            15 राइट में 
      मैचिंग इनकम = 500/- रूपये 
      मैचिंग रेशिओ = 1:1 
      डेली कैपिंग = 5 पेयर 
      आमदनी कैपिंग = 2500/- रूपये
      15 पर्ल लेफ्ट तथा 15 पर्ल राइट में हो जाने पर आप सिल्वर रैंक पर पहुंच जाते हैं। 

      सिल्वर रैंक 
      आप  
      /   \
      /      \
      /         \
      लेफ्ट में 15            15 राइट में 
      मैचिंग इनकम = 1000/- रूपये 
      मैचिंग रेशिओ = 1:1 
      डेली कैपिंग = 5 पेयर 
      आमदनी कैपिंग = 5000/- रूपये
      15 सिल्वर लेफ्ट तथा 15 सिल्वर राइट में हो जाने पर आप गोल्ड रैंक पर पहुंच जाते हैं।

      गोल्ड  रैंक 
      आप  
      /   \
      /      \
      /         \
      लेफ्ट में 15            15 राइट में 
      मैचिंग इनकम = 3000/- रूपये 
      मैचिंग रेशिओ = 1:1 
      डेली कैपिंग = 5 पेयर 
      आमदनी कैपिंग = 15,000/- रूपये
      15 गोल्ड लेफ्ट तथा 15 गोल्ड राइट में हो जाने पर आप डायमंड रैंक पर पहुंच जाते हैं।

      डायमंड रैंक 
      आप  
      /   \
      /      \
      /         \
      लेफ्ट में 15            15 राइट में 
      मैचिंग इनकम = 8000/- रूपये 
      मैचिंग रेशिओ = 1:1 
      डेली कैपिंग = 5 पेयर 
      आमदनी कैपिंग = 40,000/- रूपये
      15 डायमंड लेफ्ट तथा 15 डायमंड राइट में हो जाने पर आप रॉयल्टी अचीवर बन जाते हैं।

      यदि आप ऊपर दिए सभी रैंक पूरे करते हैं तो आपको सभी का इनकम एक साथ मिलता है। 

      डिस्ट्रीब्यूटर रैंक - 1,000/-
      पर्ल रैंक - 2,500/-
      सिल्वर रैंक - 5,000/-
      गोल्ड रैंक - 15,000/-
      डायमंड रैंक - 40,000/-
      एक दिन की कुल आमदनी = 63,500/- रूपये 
      यकीनन दोस्तों प्रतिदिन की इनकम 63,500/- कमाया जा सकता है और ये बिलकुल भी कम नहीं है।

      रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा ? कैसे शुरुआत करें ?

      दोस्तों अब आपने निर्णय कर लिया है तो आपको यह जानना भी बहुत जरुरी है की इसकी शुरुआत कैसे करनी है और किस प्रकार इसमें पंजीयन करना है, रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे जरुरी है की आपके पास जोइनिंग लिंक या रेफरल लिंक मौजूद हो, चरणबद्ध रूप से नीचे बताया गया है -

      • सबसे पहले आप अपने अप लाइन का रेफरल लिंक उनसे मांग लेवें, उस लिंक को Open करने से रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा अब अपनी जानकारी उस फॉर्म में भरें।
      • Network Detail में Sponser User Name की जाँच करें Validate Sponsor पर क्लिक करें, उसके बाद Positon में लेफ्ट या राइट जहाँ आप रहना चाहते उसे चुन लेवें।
      • अब जो बाकी जानकारी है उसे भरें और Register पर क्लिक करें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा,रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अपनी ID को एक्टिवेटग्रीन करना होगा। 
      • ID ग्रीन करने के लिए अब आपको पिन चाहिए, अपने अप लाइन से ग्रीन पिन ले लीजिये या अपने अप लाइन को ID ग्रीन करने को कहें। 
      बधाई हो! आपने रजिस्ट्रेशन करना सीख लिया!

      अपनी संतुष्टि के लिए एक बार Ayushmart.co login कर के देख लेवें।

      बिजनेस प्लान का PDF

      आपको इस बिजनेस में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए हमने आपके लिए यहाँ बिजनेस प्लान का PDF दिया है जिसे आप डाउनलोड कर अपने फ़ोन में रख सकते हैं और यदि चाहें तो उसका प्रिंट आउट निकलवा कर प्रेजेंटेशन फोल्डर बना सकते हैं। Ayushmart Business Plan Pdf

      अपनी जरुरत की PDF डाउनलोड करें या चाहें तो सभी डाउनलोड कर सकते हैं। Ayushmart Pdf

      निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। Ayush Mart

      Ayushmart Plan PDF

      Ayushmart Plan Book

      Ayushmart Legal Documents आयुष्मार्ट के कानूनी दस्तावेज 

      जैसा की आप जानते हैं की किसी भी कंपनी में कार्य करने से पहले उसके कानूनी दस्तावेजों की जानकारी लेना आवश्यक होता है, क्यूंकि कार्य करते समय कभी भी अचानक से ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती है और उस समय हमें उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे ही किसी परिस्थिति में कंपनी के कानूनी दस्तावेज काम आते है, यहाँ आपके सुविधा के लिए Ayushmart Legal Documents उपलब्ध कराया गया है जिसे आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करके रख सकते हैं। 

      Ayushmart Legal Documents

      ध्यान देने योग्य बातें Points To Remember

      • प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम से एक ही ID बनायें। 
      • एक यूजर एक ही बैंक खाता और एक ही पैन कार्ड। 
      • एक से अधिक ID का लाभ लेने के लिए अपने परिवार वालों के नाम से दूसरी ID बनायें। 
      • पेअर मैचिंग इनकम में हर तीसरी जोड़ी की इनकम कट होगी। 
      • किसी भी प्रकार लालच के कारण फ्रॉड करने से बचें यह अपराध है। 
      • ID जो बिना ग्रीन किये कार्य करने से निष्क्रिय मानी जाएगी और कोई इनकम नहीं मिलेगा। 
      • प्रत्येक लेनदेन का हिसाब किताब अवश्य रखें। 

      पिन फ्रैंचाइज़ी Ayushmart App

      आप चाहें तो ID ग्रीन करने के लिए E Pin फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं, इसके लिए कंपनी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करके ID प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपने अप लाइन से भी ले सकते हैं, पिन खरीदने पर आपको प्रोडक्ट पैकेज भी साथ में दिया जायेगा। Ayushmart

      एक साथ 15 पिन किट लेने पर 1 पिन और किट मुफ्त दिया जाता है। 

      संपर्क की जानकारी

      Ayushmart Contact Number - 040-65153515


      किसी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। 

      इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्। 

      आपके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ।









      Ayushmart Login

      3 Comments

      1. ayush me judne ke liye jaldi kamyab hone ke liye judiye welcome hai 9890988827

        ReplyDelete
      2. Mana ki maine left aur right pura kiya

        ReplyDelete
      3. पेअर मैचिंग इनकम में हर तीसरी जोड़ी की इनकम कट होगी।
        क्या शानदार है

        ReplyDelete
      Previous Post Next Post